Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRBank Holiday in March 2024: मार्च में बैंकों में इतने दिन रहेगी...

Bank Holiday in March 2024: मार्च में बैंकों में इतने दिन रहेगी छुट्टी, यह रही पूरी लिस्ट

Bank Holiday in March 2024: साल 2024 का दूसरा महीना यानी फरवरी खत्म होने वाला है. मार्च की शुरुआत के साथ ही बैंकों में छुट्टी की भरमार है. भारतीय रिजर्व बैंक हर महीने के शुरू होने से पहले बैंक हॉलिडे लिस्ट को जारी कर देता है. ऐसे में अगर आपको अगले महीने कोई जरूरी काम निपटाना है तो मार्च में बैंकों में पड़ने वाले छुट्टियों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें.

मार्च में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद-

रिजर्व बैंक द्वारा जारी किए गए हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक मार्च में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे. मार्च में महाशिवरात्रि, रमजान की शुरुआत, होलिका दहन, होली, गुड फ्राइडे आदि के कारण कई दिन बैंक बंद रहेंगे. इसके अलावा दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को भी बैंकों में अवकाश रहेगा. हम आपको मार्च में पड़ने वाली छुट्टियों के बारे में बता रहे हैं.

मार्च 2024 में छुट्टियों की लिस्ट यहां देखें-

  • 01 मार्च 2024- चापचर कुट के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेगा.
  • 03 मार्च 2024- रविवार के कारण देशभर में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 08 मार्च 2024- महा शिवरात्रि/शिवरात्रि के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
  • 09 मार्च 2024- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेगा.
  • 10 मार्च 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 17 मार्च 2024- रविवार के कारण पूरे देश में अवकाश रहेगा.
  • 22 मार्च 2024- बिहार दिवस के कारण पटना में बैंक बंद रहेंगे.
  • 23 मार्च 2024- दूसरे शनिवार के कारण बैंक बंद रहने वाला है.
  • 24 मार्च 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 मार्च 2024- होली के कारण बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, इंफाल, कोच्चि, कोहिमा, पटना, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंक रहेंगे.
  • 26 मार्च 2024- होली या याओसांग डे के कारण भोपाल, इंफाल, पटना में बैंक बंद रहेगा.
  • 27 मार्च 2024- होली के कारण पटना में अवकाश रहेगा.
  • 29 मार्च 2024- गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक रहेगा.
  • 31 मार्च 2024- रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments