असल न्यूज़: आपको बता दें अलीपुर इलाके में यमुना नदी दिल्ली सरकार ने पायलट प्रोजेक्ट के दौरान कुछ एरिया में अपना काम शुरू किया था कुछ समय तक तो वहां सब ठीक ठाक चलता रहा फिर इस इलाके को वीरान छोड़ दिया, बार-बार सुचना और शिकायतों के बाद भी दिल्ली सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया
दिल्ली सररकार की लापरवाही और ढुलमुल रवैये का फायदा यहॉ खनन माफियाओं ने उठाना शुरू कर दिया और इस इलाके से रात होते ही बड़ी संख्या में रेत चोरी होना शुरू हो गया, हालांकि रेत चोरी की घटनाओं को लेकर बाढ़ नियंत्रण विभाग के कर्मचारियों ने कई बार अपने आला-अधिकारीयों को सूचना भी दी लेकिन उनकी ओर से कोई सख्त कदम नहीं उठाया गया
आज देर रात सूत्रों की माने तो अलीपुर थाना अंतर्गत यमुना किनारे ठोकर नंबर पांच पर खनन माफिया के दो गुटों के बीच बहस हो गई जिसमें कई राउंड गोलियां चली आपको बता दे यमुना ठोकर नंबर 7 पर भी खनन माफिया सक्रिय और वहां से दिल्ली सरकार के पायलट प्रोजेक्ट की मिट्टी की चोरी भी की जा रही है क्योंकि रात के अंधेरे में वहां पर बाढ़ नियंत्रण विभाग के कर्मचारियों की भी ड्यूटी होती है लेकिन वहां पर कोई भी मौजूद नहीं रहता जिसका फायदा खनन माफिया खूब उठाते हैं और वहां से रेत का खनन में मिट्टी की चोरी लगातार कर रहे हैं। जिसकी जानकारी बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को भी है।
लेकिन आज रात को गोली चलने की सूचना मिलने के बाद दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में छुट्टी है अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस मामले में कितने लोग घायल हुए या फिर हवा में फायरिंग की गई है लेकिन गोली चलने की सूचना मिलती ही दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है। आपको बता दें खनन माफिया यमुना किनारे सक्रिय हैं और लगातार वहां पर रेत का खनन करते रहते हैं.