असल न्यूज़: मार्च की शुरुआत होते ही आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। पहले ही दिन एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में इजाफा हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। दिल्ली में 25.50 रुपये और मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 26 रुपये महंगा हो गया है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के लगातार दूसरे महीने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर महंगाई का झटका दिया है। जबकि 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले महीने यानी फरवरी में एक तारीख को 14 रुपये का इजाफा किया गया था।
आपको बता दें कि बाद अब दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम 1,795 रुपये हो गए हैं। अभी तक यह 1,769.50 रुपये में मिल रहा था। दिल्ली में कीमतों में भाव में 25.50 रुपये की तेजी आई है। मुंबई में 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम अब 1723.50 रुपये से बढ़कर 1749 रुपये हो गए हैं। कोलकाता में अब यह सिलेंडर 1911 रुपये में मिलेगा। इससे पहले यह 1887 रुपये में मिल रहा था। चन्नई में कमर्शियल सिलेंडर सबसे ज्यादा महंगा हो गया है। यहां अब भाव 1937 रुपये से बढ़कर 1960.50 रुपये हो गया है।