असल न्यूज़: दिल्ली में एक बार फिर खूंखार पिटबुल डॉग ने मासूम को अपना शिकार बनाया है। इस पिटबुल डॉग ने सात वर्षीय मासूम पर उस समय अटैक कर दिया, जब वह गली में खेल रही थी। गली के लोगों ने पिटबुल पर डंडे से कई वार कर बच्ची को किसी तरह उसके चुंगल से छुड़वाया। बच्ची को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। घटना शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के जगतपुरी इलाके में हुई जहां उसका परिवार रहता है। जगतपुरी पुलिस ने बच्ची की मां के बयान पर डॉग के मालिक शिवानंद भास्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब छह बजे बच्ची गली में खेल रही थी तभी एक घर में पल रहा पिटबुल डॉग अचानक से बाहर आ गया। डॉग ने बच्ची पर अटैक कर दिया। उसने बच्ची के गाल के पास और पैरों पर कई जगह अपने दांतों से घायल कर दिया। बच्ची का शोर सुनकर परिजन और आस पड़ोस के लोग जमा हो गए। उन्होंने डंडे से पिटबुल पर कई वार कर किसी तरह से बच्ची को डॉग की पकड़ से छुड़वाया। साथ ही बच्ची को फौरन पास के हॉस्पिटल में लेकर गए। बच्ची की मां ने मामले की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। बच्ची की मां का बयान लिया। जिस पर केस दर्ज किया गया।