Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में 3 की मौत, कार के उडे...

दिल्ली में दर्दनाक रोड एक्सीडेंट में 3 की मौत, कार के उडे परखच्चे

असल न्यूज़: दिल्ली में दर्दनाक सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है। फरीदाबाद से शनिवार देर रात कार में सवार सात लोग ओखला की संजय कॉलोनी आ रहे थे। बदरपुर फ्लाईओवर पर कार का संतुलन बिगड़ गया। कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ सड़क पर चली गई और एक तेज रफ्तार ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया। किसी ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं, चार घायलों का इलाज चल रहा है।

मृतकों की पहचान 24 वर्षीय दिनेश, 21 वर्षीय राज और 38 वर्षीय संजू के तौर पर हुई है। घायलों की पहचान 18 वर्षीय नीरज, 28 वर्षीय अजीत, 28 वर्षीय विशाल और 18 वर्षीय अंशुल के तौर पर हुई है। सभी ओखला की संजय कॉलोनी के डी-ब्लॉक में रहते हैं। संजू मूलरूप से त्रिपुरा के रहने वाले थे। वहीं दिनेश, राज और सभी चारों घायल मथुरा, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। सभी काफी वक्त पहले दिल्ली आए थे और ओखला में बस गए थे। दिनेश और संजू का कपड़े का काम करते थे। अंशुल दसवीं के छात्र हैं। अंशुल की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। हादसे में घायल हुए बाकी लोग दिनेश के गोदाम में मशीन चलाने का काम करते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments