असल न्यूज़: दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम के सेक्टर 90 स्थित एक रेस्टोरेंट में खाना खाने के बाद माउथ फ्रेशनर खाने के बाद पांच लोग बीमार हो गए. माउथ फ्रेशनर खाने की वजह से उनके मुंह में जलन होने लगी और साथ ही मुंह से खून भी आने लगी और उल्टियां होने लग गईं.
Gurugram News: गुरुग्राम में माउथ फ्रेशनर खाने के बाद मुंह से निकला खून#gurugram_mouth_freshner _case#Viral pic.twitter.com/v7foM8mGHx
— ASAL NEWS (@asal_asalnews69) March 4, 2024
पीड़ितों ने आरोप लगाया कि उनकी रेस्टोरेंट में किसी ने मदद तक नहीं की. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची. पीडि़तों की शिकायत पर रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ के साथ खेड़कीदौला थाना में केस दर्ज किया गया है. जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को शिकायत दी है. शिकायत में कहा गया है कि शनिवार (2 मार्च) रात वह अपनी पत्नी नेहा सभरवाल, अपने दोस्त माणिक गोंडका और उनकी पत्नी प्रितिका रुस्तगी, दीपक अरोड़ा और उनकी पत्नी हिमानी के साथ डिनर के लिए गए थे.