नई दिल्ली। महामाई सेवा न्यास,कटरा जम्मू कश्मीर एवं धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हाॅस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में पुरानी लाजपतराय मार्केट स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर के अहाते में प्रतिदिन निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
न्यास के संस्थापक गोलोकवासी श्री रामकिशन बजाज की स्मृति में इस कैंप का आयोजन उनके पुत्र रमेश बजाज व उनकी टीम ने इसमें पूर्ण सहयोग किया।श्री बजाज ने कहा,कि पिताश्री हमेशा निम्न वर्ग के व असहाय लोगों के लिए बढ चढकर काम करते थे,उन्ही की प्रेरणा से मार्केट के हजारों मजदूरो के स्वास्थ्य की जांच हो, इसलिए इस आयोजन की आवश्यकता पडी। उन्होंने कहा,कि वैश्विक महामारी कोरोना के बाद से मौसमी बीमारियों ने प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में अपना घर बना लिया है, जिसके कारण ये लोग अपने स्वास्थ्य की देखभाल भी ठीक से नहीं कर पाते, ऐसे में इस कैंप का आयोजन किया गया है।
श्री बजाज ने बताया, कि सोमवार से शनिवार तक श्री हनुमान मंदिर डिस्पेंसरी, पुरानी लाजपत राय मार्केट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक प्रतिदिन निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर कैंप जारी रहेगा।धर्मशिला नारायणा सुपरस्पेशलिटी हाॅस्पिटल के वरिष्ठ डाक्टरों के पैनल यासिर रिजवी (एसोसिएट डायरेक्टर नेफ्रोलॉजी)व नवीन शर्मा(सीओओ) की देखरेख में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है। जिसमे ब्लडप्रेशर,शूगर,आरबीएस,पीएफटी,बीएमडी, ईसीजी कर जिन लोगों में शारीरिक विकार पाया गया उन्हें दवा लिखकर स्वस्थ रहने की आशा जगाई।इस अवसर पर श्रीमोहन चोपड़ा, तरुण बजाज, जसबीर सिंह बीरा, मनमोहन चोपड़ा,अनुज बजाज, दिनांक अरोड़ा,कमल बजाज,राजू नागपाल,दीपक बजाज,आनंद रोहिरा सहित सैकड़ों सदस्य मौजूद थे।