Saturday, July 27, 2024
Google search engine
Homeबड़ी खबरबीजापुर के आवासीय स्कूल में आग लगने से, 4 साल की बच्ची...

बीजापुर के आवासीय स्कूल में आग लगने से, 4 साल की बच्ची की जलकर मौत

असल न्यूज़: छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल क्षेत्र बीजापुर जिले में एक सरकारी आवासीय विद्यालय में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। इस घटना में चार साल की एक बच्ची की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की पहचान लिपाक्षी के रूप में हुई है, जो स्कूल की छात्रा नहीं थी और वह पिछले कुछ दिनों से अपनी बड़ी बहन के साथ रह रही थी। लिपाक्षी की बड़ी बहन स्कूल की छात्रा है।

आपको बता दें स्कूल शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात आवापल्ली पुलिस थाना क्षेत्र के चिंताकोंटा गांव में लड़कियों के लिए बनाये गए पोर्टा-केबिन (स्कूल के लिए पूर्वनिर्मित संरचना) स्कूल में आग लग गई। आग लगने से चारों तरफ अफरा तफरी मच गई। अधिकारी का कहना था कि पोर्टा केबिन के कर्मचारियों और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा सभी 380 छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बाद में पता चला कि एक छात्रा की छोटी बहन लापता है। उसी की जलने से मौत हो गई

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments