Saturday, July 27, 2024
Google search engine
Homeबड़ी खबरUCO Bank पर 820 करोड़ की गड़बड़ी के चलते 67 ठिकानों पर...

UCO Bank पर 820 करोड़ की गड़बड़ी के चलते 67 ठिकानों पर CBI की रेड

असल न्यूज़: UCO Bank को लेकर एक बड़ी खबर आई है. संदिग्ध IMPS ट्रांजेक्शन मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) दो राज्यों में 67 लोकेशंस पर छापेमारी की है.ये ट्रांजैक्शन 800 करोड़ रुपये से ज्यादा के हैं. छापेमारी के दौरान सीबीआई ने इन ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किए हैं.बीते साल नवंबर 2023 में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई थी और जांच के बाद अब ये बड़ी छापेमारी की खबर आई है.

आपको बता दें कि CBI की ओर से ये छापेमारी बुधवार को राजस्थान और महाराष्ट्र में की गई थी. 820 करोड़ रुपये के संदिग्ध IMPS Transactions को लेकर यूको बैंक और आईडीएफसी से संबंधित लगभग 130 दस्तावेजों के साथ ही 43 डिजिटल डिवाइस भी छापेमारी के दौरान जब्त की हैं. इनमें 40 मोबाइल फोन, 2 हार्ड डिस्क और 1 इंटरनेट डोंगल समेत अन्य चीजें शामिल हैं. ये ट्रांजैक्शंस UCO Bank के अलग-अलग अकाउंट्स से किए गए थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments