असल न्यूज़: सुप्रीम कोर्ट ने चुनावी बॉन्ड से जुड़े मामले में सुनवाई करते हुए सबीआई को 12 मार्च तक चुनावी बॉन्ड के विवरण का खुलासा करने को कहा है.
राजनीतिक दलों को चुनावी बांड के जरिए चंदा देने वालों की जानकारी 24 घंटे के अंदर अब सुप्रीम कोर्ट के पास पहुंच जाएगी. देश की सबसे बड़ी अदालत ने भारतीय स्टेट बैंक को साफ कहा है कि 12 मार्च तक सारी जानकारी दी जाए.
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से लोकसभा चुनाव से पहले एक बड़ा राजनीतिक तूफान खड़ा हो सकता है. इससे राजनीतिक दलों को चंदा देने वाले पूंजीपतियों के नाम भी सामने आ सकते हैं. अभी तक जो जानकारी है उसमें दावा किया गया है कि सबसे ज्यादा चंदा बीजेपी को मिला है. कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दल बीजेपी सरकार पर पूंजीपतियों को सहूलियत देने का आरोप लगाते रहे हैं.
हालांकि, एडीआर की रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी के बाद सबसे ज्यादा चंदा कांग्रेस को मिला है. लेकिन, दोनों पार्टियों के चंदे की राशि में काफी अंतर है.