Saturday, July 27, 2024
Google search engine
Homeबड़ी खबरयूपी-बिहार जाने वालों को लिए खुशखबरी! होली पर दिल्ली से जाएंगी ये...

यूपी-बिहार जाने वालों को लिए खुशखबरी! होली पर दिल्ली से जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें

असल न्यूज़: होली का त्योहार अब बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. ऐसे में लोग घर जाने के लिए फ्लाइट और ट्रेन में लगातार सीट की तलाश में हैं. अगर आपको अभी तक कंफर्म सीट नहीं मिली है, तो टेंशन की कोई बात नहीं है. दरअसल यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंडियन रेलवे ने दिल्ली से यूपी और बिहार जाने वाली यात्रियों के लिए कुछ और होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह सभी ट्रेन दिल्ली से पटना, दरभंगा ,जयनगर, सीतामढ़ी सहरसा, बरौनी जंक्शन तक चलेंगी.

आइए जानते हैं स्पेशल ट्रेन के बारे में.
04066/04065 आनंद विहार टर्मिनल पटना जं.
रेलगाडी सं. 04066 आनन्द विहार टर्मिनल से दिनांक 21 मार्च से 28 मार्च तक हफ्ते में दो दिन सोमवार और गुरूवार को चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से रात 11:00 बजे चलेगी और शाम में पटना 5:00 बजे पहुंचेगी. जिसका ठहराब गोविन्दपुरी, प्रयागराज जं, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय जं. और दानापुर स्टेशन पर होगा

04062/04061 दिल्ली जं. बरौनी जं.
गाड़ी संख्या 04062 दिल्ली जं. से दिनांक 24.03.2024 से 31.03.2024 तक हर रविवार को चलेगी. यह ट्रेन दिल्ली जंक्शन से सुबह 8:50 पर निकलेगी और अगले दिन सुबह 6:30 बजे बरौनी जंक्शन पहुंचेगी. ये ट्रेन अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ वं गौडा, बस्ती, गोरखपुर पर रुकेगी. जिसका टिकट आप रेलवे टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

04060/04059 आनन्द विहार टर्मिनल जयनगर
रेलगाड़ी सं. 04060 आनंद विहार टर्मिनल से दिनांक 22.03.2024 से 29.03.2024 है. मंगलवार एवं शुक्रवार तक चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से सुबह 10:30 बजे निकलेगी. वहीं अगले दिन दोपहर 3:15 बजे यह ट्रेन जयनगर पहुंचेगी. शयनयान एवं सामान्य श्रेणी वाली यह गाड़ी प्रतापगढ़ जं, वाराणसी, पं दीन दयाल उपाध्याय जं, बक्सर आरा, दानापुर पाटलीपुत्र जं, हाजीपुर जं, मुक्फरपुर जं, समस्तीपुर जं, दरभंगा जं एवं मधुबनी स्टेशन को रुकते हुए जायेगी. जिसका टिकट आप रेलवे टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

04004/04003 नई दिल्ली सीतामढ़ी जं.
गाड़ी संख्या 04004 नई दिल्ली से दिनांक 22.03.2024 से 29.03.2024 तक मंगलवार एवं शुक्रवार को चलेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली से रात 12:10 पर निकलेगी और अगले दिन रात 10 बजे सीतामढ़ी जंक्शन पहुंचेगी. 3 टियर वाता, शयनयान एवं सामान्य श्रेणी वाली यह गाड़ी मुरादाबाद, बरेली, शाहजहाँपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गोरखपुर जं. नरकटियागंज जं रक्सौल एवं बैरगनियां स्टेशन को रुकते हुए जायेगी.जिसका टिकट आप रेलवे टिकट काउंटर या आईआरसीटीसी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

01664/01663 आनन्द विहार टर्मिनल सहरसा जं.
गाड़ी संख्या 01664 आनन्द विहार टर्मिनल से दिनांक 25.03.2024 सोमवार को चलेगी. यह ट्रेन आनंद विहार से सुबह 11:10 पर निकलेगी. वहीं सहरसा जंक्शन 11:20 पर पहुंचेगी. शयनयान एवं सामान्य श्रेणी वाली यह गाड़ी हापुड, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, लखनऊ जं, गोरखपुर जं, देवरिया सदर, सीवान जं, छपरा जं, हाजीपुर जं, मुजफ्फरपुर जं, समस्तीपुर जं, दलसिंह सराय, बरौनी जं, बेगूसराय खगड़िया जं एवं सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन को रुकते हुए जायेगी.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments