असल न्यूज़: चुनाव आयोग ने गुरुवार (14 मार्च) को इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स सार्वजनिक कर दी. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 12 मार्च को चुनाव आयोग को डिटेल्स शेयर की थी. इलेक्टोरल बॉन्ड की डिटेल्स देखने पर एक हैरान करने वाली जानकारी सामने आई है. डिटेल्स खंगालने पर पता चलता है कि कंगाल पाकिस्तान की एक पावर कंपनी ने भी भारतीय राजनीतिक दलों को चंदा दिया है.
दरअसल, भारतीय दलों को चुनावी चंदा देने वाली ये पाकिस्तानी कंपनी बिजली उत्पादक यानी पावर प्रोड्यूसर के तौर पर पड़ोसी मुल्क में ऑपरेट करती है. कंपनी का नाम ‘हब पावर कंपनी लिमिडेट’ (HUBCO) है, जो पाकिस्तान की सबसे बड़ी पावर प्रोड्यूसर है. चुनाव आयोग के जरिए जो जानकारी अपलोड की गई है, उसमें हब पावर का नाम सामने आ रहा है. इस पाकिस्तानी कंपनी ने 18 अप्रैल 2019 को करीब 95 लाख रुपये का चंदा राजनीतिक दलों को दिया है
पाकिस्तान की बिजली कंपनी ने पुलवामा हमले के बाद दिया चंदा
आपको बता दें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय ‘हब पावर कंपनी लिमिडेट’ पाकिस्तान की बिजली कंपनी है क्योंकि इसकी चंदा देने की तारीख पुलवामा हमले के कुछ रोज बाद की है, याद हो पुलवामा हमले में 40 भारतीय जवान शहीद हुए थे और उसकी जाँच का खुलासा अभी तक नहीं हुआ है
यहां गौर करने वाली बात ये है कि 2019 में चुनावी चंदा ऐसे समय पर दिया गया, जब देश में लोकसभा चुनाव चल रहे थे. हब पावर की वेबसाइट के मुताबिक, बिजली बनाने वाले इसके प्लांट बलूचिस्तान, सिंध, पाकिस्तानी पंजाब और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में मौजूद हैं.