Friday, November 8, 2024
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीLexus ने लॉन्च की नई LM 350h लग्जरी एमपीवी, कीमत 2 करोड़...

Lexus ने लॉन्च की नई LM 350h लग्जरी एमपीवी, कीमत 2 करोड़ रुपये

असल न्यूज़: Lexus LM 350h में काफी शानदार फीचर्स है. कार में क्लाइमेट कंट्रोल के लिए इनफ्रारेड रे सेंसर का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, इसमें मल्टी-पोजीशन टिप-अप सीट्स और लंबे स्लाइड रेल वाली पावर सीट्स हैं. लेक्सस ने इसमें आर्मरेस्ट और ओटोमन हीटर, आगे और पीछे के लिए अलग-अलग ऑडियो सिस्टम और रिमूवेवल रिमोट पैनल है, जिससे पीछे बैठे लोग कार के कई फंक्शन्स को कंट्रोल कर सकते हैं.

लेक्सस ने इसमें डायनामिक रडार क्रूज कंट्रोल, लेन डिपार्चर अलर्ट के साथ स्टीयरिंग असिस्ट (एलडीए), लेन ट्रेसिंग असिस्ट (एलटीए), ऑटोमैटिक हाई बीम (एएचबी), एडेप्टिव हाई बीम सिस्टम (एएचएस), ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर (बीएसएम) डिजिटल इनसाइड रियर व्यू मिरर (ई-मिरर) और डोर ओपनिंग कंट्रोल (एसईए) के साथ सेफ एग्जिट असिस्ट सहित कई एक्टिव सेफ्टी फीचर्स दिए हैं.

पावरट्रेन
लेक्सस LM 350h में 2.5-लीटर इनलाइन 4-सिलेंडर इंजन के साथ हाइब्रिड पावरट्रेन है, जो 246 bhp जनरेट करता है. इसमें लो-रेजिस्टेंस निकेल-मेटल हाइड्राइड बैटरी है, जो आईसीई इंजन से एनर्जी लेती है और ट्विन-इलेक्ट्रिक मोटर तक पहुंचाती है. इसमें आगे 134kW मोटर है और पीछे 40kW यूनिट है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular