असल न्यूज़: भारतीय रिजर्व बैंक की स्थापना के 90 साल पूरे होने के मौके पर मुंबई में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आरबीआई के स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी सोमवार सुबह मुंबई पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय रिजर्व बैंक के 90 साल पूरे होने के मौके पर 90 रुपये का विशेष सिक्का जारी किया। देश में पहली बार 90 रुपये का सिक्का जारी किया गया है। इस सिक्के की खासियत यह है कि यह शुद्ध चांदी से बना है। इसके अलावा 40 ग्राम चांदी का इस्तेमाल किया गया है। 90 रुपये के चांदी के सिक्के पर एक तरफ आरबीआई का लोगो और दूसरी तरफ 90 रुपये का लोगो है।
90 रुपये के सिक्के की खासियत – 90 रुपए के सिक्के के दाईं ओर हिंदी में और बाईं ओर अंग्रेजी में भारत लिखा हुआ है। सिक्के पर एक तरफ आरबीआई का लोगो और ऊपर हिंदी में आरबीआई और नीचे अंग्रेजी में भारतीय रिजर्व बैंक का लोगो होगा। लोगो के नीचे RBI@90 लिखा है। भारत सरकार द्वारा बनाए गए इस 90 रुपए के सिक्के का वजन 40 ग्राम है। यह खास म्हामजे सिक्का 99.9 प्रतिशत शुद्ध चांदी से बना है। इससे पहले भी 1985 में आरबीआई की स्वर्ण जयंती और 2010 में आरबीआई की प्लेटिनम जयंती पर स्मारक सिक्के जारी किए गए थे।