Tuesday, September 10, 2024
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीOPPO का नए कलर वाला धांसू Smartphone मिल रहा सस्ता, झटपट होगा...

OPPO का नए कलर वाला धांसू Smartphone मिल रहा सस्ता, झटपट होगा फुल चार्ज

असल न्यूज़: कुछ समय पहले ओप्पो (OPPO) ने F25 Pro 5G को लाल और नीले रंग में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने इस फोन को एक नए ‘कोरल पर्पल’ रंग में भी लाया है. गौर करने वाली बात ये है कि सिर्फ रंग के अलावा बाकी सब फीचर्स पिछले मॉडल वाले ही हैं. इस फोन को अब काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. आइए जानते हैं OPPO F25 Pro पर ऑफर्स और स्पेक्स…

OPPO F25 Pro का नया कलर वेरिएंट

कंपनी के मुताबिक, ये नया कोरल पर्पल रंग समुद्र में गहरे पाए जाने वाले बैंगनी रंग की मूंगों से प्रेरित है. कंपनी का कहना है कि इस फोन में ओप्पो की खुद की ग्लो फिनिश टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे फोन को एक हल्का लिवली रंग मिलता है.

OPPO F25 Pro price in India

OPPO F25 Pro 5G के सभी रंगों की कीमत एक ही है. 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 23,999 रुपये और 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 25,999 रुपये है. अगर आप डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करेंगे तो आपको 2 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. इसके बाद फोन की कीमत 21,999 रुपये हो जाएगी.

OPPO F25 Pro specifications

OPPO F25 Pro 5G में 6.7 इंच की बड़ी स्क्रीन है, जिसमें 1100 nits की ब्राइटनेस मिलती है. इसमें MediaTek Dimensity 7050 नाम का प्रोसेसर है जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज तक साथ आता है. ये लेटेस्ट Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसे कंपनी ने अपने ColorOS 14 स्किन के साथ दिया है.

OPPO F25 Pro 5G में तीन पीछे वाले कैमरे हैं – 64MP का मेन कैमरा, 8MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का क्लोज-अप फोटो लेने वाला मैक्रो कैमरा. सेल्फी के लिए इसमें 32MP का फ्रंट कैमरा है. साथ ही, इसमें 5000mAh की बड़ी बैटरी है जो 67W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. OPPO F25 Pro 5G में नई 5G तकनीक है जो तेज इंटरनेट स्पीड देती है. इसके अलावा, Wi-Fi 6, GPS, Bluetooth 5.2 जैसी चीजें भी हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments