Tuesday, September 10, 2024
Google search engine
Homeबड़ी खबरiPhone पर Spyware अटैक से हैकिंग का खतरा, Apple ने भारत समेत...

iPhone पर Spyware अटैक से हैकिंग का खतरा, Apple ने भारत समेत इन देशों को दी वार्निग.

असल न्यूज़: Apple ने भारत समेत दुनिया के 92 देशों के यूजर्स को एक खास खतरे को लेकर आगाह किया है. एप्पल ने कहा है कि भारत समेत दुनिया के 91 देशों के यूजर्स Mercenary Spyware अटैक के खतरे में हैं. एप्पल ने इस खतरे को लेकर बुधवार देर रात को नोटिफिकेशन जारी किया. एप्पल का कहना है कि उनके यूजर्स Mercenary Spyware अटैक का शिकार हो सकते हैं. सेलेक्टेड यूजर्स को टारगेट बनाकर इस स्पाइवेयर का इस्तेमाल किया जा रहा है. एप्पल ने ये चेतावनी कई विपक्षी नेताओं द्वारा ये दावा किए जाने के महीनों बाद जारी की है, कि उन्हें “राज्य-प्रायोजित” हैकरों से उनके iphone तक पहुंचने की कोशिश करने की चेतावनी वाले मैसेज मिले हैं.

बता दें कि अब दिग्गज टेक कंपनी एप्पल ने भारत समेत अपने 92 देशों के यूजर्स को Mercenary Spyware अलर्ट भेजा है. नोटिफिकेशन में एप्पल के एक बयान में पेगासस स्पाइवेयर का भी जिक्र किया है. विपक्षी नेताओं के जासूसी के आरोपों की वजह से साल 2021 में राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया था.

आपको यह भी बता दें कि एप्पल ने अपने यूजर्स के लिए सावधान रहने की चेतावनी जारी की है. कंपनी ने कहा है कि स्पाइवेयर अटैक नियमित साइबर क्रमिनिनल एक्टिविटी कंज्यूमप मैलवेयर की तुलना में बहुत ज्यादा जटिल होते हैं, क्योंकि कम से कम Mercenary Spyware अटैकर खास लोगों और उनके डिवाइस को निशाना बनाने के लिए असाधारण संसाधनों का उपयोग करते हैं. इस तरह के अटैक में लाखों ड़लर का खर्च आता है और अक्सर इनकी शेल्फ लाइफ भी कम होती है. इससे इनका पता लगाना और इनको रोकना भी काफी मुश्किल काम है. कंपनी ने ये भी कहा कि ज्यादातर एप्पल यूजर्स को कभी भी इस तरह के हमलों के जरिए टारगेट नहीं किया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments