असल न्यूज़: हरिद्वार के दक्षिण काली मंदिर परिसर में मंदिर के कर्मचारियों और सहारनपुर से आए श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हो गई है. आसपास मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया. सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में लाठी-डंडों से लैस करीब आधा दर्जन मंदिर के कर्मचारी कुछ युवकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीट रहे हैं. जिससे युवक घायल हो गए हैं.
देखें वायरल वीडियो:-
हरिद्वार के सिद्ध पीठ दक्षिण काली मंदिर में सहारनपुर के श्रद्धालुओं और पुजारी के बीच जमकर चले लाठी डंडे, पार्किंग के पैसों को लेकर बताया जा रहा विवाद वीडियो वायरल #Haridwar #Kali_Mandir pic.twitter.com/wpg2CAW4tS
— ASAL NEWS (@asal_asalnews69) April 15, 2024
मंदिर कर्मचारियों ने यात्रियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: मिली जानकारी अनुसार सहारनपुर से एक परिवार मंदिर में दर्शन करने के लिए आया था. मंदिर परिसर में गाड़ी खड़ी करने की पर्ची काटने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते मंदिर के कर्मचारी और अन्य स्टाफ ने श्रद्धालुओं को लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. घटना का वीडियो किसी स्थानीय निवासी द्वारा बनाया है.
पुलिस ने इस मामले को लेकर बताया है कि घटना रविवार दोपहर की है. अभी तक किसी भी पक्ष द्वारा लिखित शिकायत नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि झगड़ा किस बात को लेकर हुआ है, इसकी जांच की जा रही है.