असल न्यूज़: अक्सर देखा जाता है कि स्कैमर्स सिम कार्ड बदल-बदलकर ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दिया जाता है। हालांकि अब सरकार फ्रॉड करने वालों के सिम कार्ड के साथ ही सीधे मोबाइल को ब्लॉक कर रही है। ट्राई की ओर से मैसेज करके मोबाइल यूजर्स को ठगने वालों पर पर कार्रवाई तेज कर दी है। इसके तहत दूरसंचार विभाग यानी DoT ने मोबाइल नंबरों को डिस्कनेक्ट करने के अलावा इस तरह की गतिविधियों में शामिल हैंडसेट को ब्लॉक करना शुरू कर दिया है।
सरकार ने 10 हजार मोबाइन नंबर किए ब्लॉक
बता दें कि सरकार की ओर से ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी शिकायतों के लिच चक्षु पोर्टल लॉन्च किया गया है। इसके बाद अब तक फ्रॉड एसएमएस भेजने वाले 52 ठिकानों को ब्लैकलिस्ट कर दिया गा है। साथ ही 348 मोबाइल हैंडसेट को ब्लॉक कर दिया है। इसके अलावा 10,834 संदिग्ध मोबाइल नंबरों को वेरिफिकेशन के लिए भेजा है। इन सभी मोबाइल नंबर को 30 अप्रैल तक 2024 तक वेरिफाई करना था। इसके बाद इन नंबर्स को ब्लॉक कर दिया गया है।
जाली दस्तावेज पर नहीं ले पाएंगे सिम
बता दें कि DoT ने जाली दस्तावेजों पर लिए गए 1.58 लाख मोबाइल डिवाइस को ब्लॉक कर दिया है। रिपोर्ट की मानें, तो इस साल 30 अप्रैल तक DoT ने कुल 1.66 करोड़ मोबाइल कनेक्शन काट दिए हैं।