असल न्यूज़: आंध्र प्रदेश के तेनाली से YSR कांग्रेस के विधायक ए शिव कुमार का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वे पोलिंग स्टेशन पर एक व्यक्ति को थप्पड़ मारते दिख रहे हैं. जवाब में वो व्यक्ति भी विधायक को थप्पड़ जड़ देता है. लेकिन इसके बाद विधायक समेत आसपास के लोग उस व्यक्ति पर टूट पड़ते हैं और उसकी बुरी तरह पिटाई कर देते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक विधायक पर वोटिंग के दौरान पंक्ति तोड़ने का आरोप है. इसके कारण ये विवाद शुरू हुआ. वीडियो वायरल होने के बाद चुनाव आयोग ने मामले में विस्तृत जांच का आदेश दिया है.
देखें वीडियो:-
कांग्रेस विधायक ने वोटर को मारा थप्पड़ वोटर ने भी विधायक को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल#Congress #VideoViral #lok pic.twitter.com/2quE38p9AL
— ASAL NEWS (@asal_asalnews69) May 14, 2024
वायरल वीडियो गुंटूर जिले की एक पोलिंग बूथ का है. विधायक शिव कुमार और बाकी लोग वोट देने के लिए पंक्ति में खड़े थे. लेकिन शिव कुमार कथित रूप से पंक्ति तोड़कर आगे बढ़ गए. एक व्यक्ति ने उन्हें रोकने की कोशिश की. इसी पर विधायक ने पीछे मुड़कर व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया. जवाब में विधायक को भी एक थप्पड़ मिला. इसके बाद विधायक और उनके समर्थक पोलिंग बूथ पर ही उस व्यक्ति को बुरी तरह पीटने लगे. घटना के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
दिल्ली में बस के अंदर अश्लील हरकतें करते बेशर्म जोड़े की देखें वीडियो.
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना तेनाली विधानसभा क्षेत्र में इटानगर की थी. आंध्र प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी मुकेश कुमार मीणा ने द हिंदू को बताया कि घटना की जानकारी चुनाव आयोग को मिली है और इसमें विस्तृत जांच का आदेश दिया गया है. उन्होंने कहा कि उनके पास बूथ के लाइव वेबकास्टिंग फुटेज हैं. गुंटूर के एसपी को विधायकों और अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया गया.
मुकेश कुमार ने आगे बताया कि राज्य में कम से कम 10 छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुई हैं. लेकिन पुलिस ने इन घटनाओं पर तुरंत कार्रवाई की.