असल न्यूज़: दिल्ली में जल संकट से हाल बेहाल होता जा रहा है. कई इलाकों में टैंकर से पानी की सप्लाई की जा रही है. पानी की किल्लत को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 14 जगहों पर विरोध प्रदर्शन किया. इस बीच बीजेपी कार्यकर्ता हिंसक हो गए और उन्होंने जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ कर दी.
आपको बता दें बीजेपी नेतृत्व में पानी को लेकर हो रहे प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने छतरपुर के जल बोर्ड ऑफिस में पथराव किया है. महिलाओं का गुस्सा फीलिंग पॉइंट पर पहुंचा है. महिलाओं ने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी और पुलिस की मौजूदगी में दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस के शीशे तोड़ दिए.
वहीं छतरपुर इलाके में दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में तोड़फोड़ को लेकर मंत्री सौरभ भारद्वाज ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि देखिए बीजेपी के पटके पहने नेता और बीजेपी नेता जिंदाबाद नारे लगाते कार्यकर्ता, दिल्ली जल बोर्ड के दफ्तर में सरकारी संपत्ति को तोड़ते हुए, जगह-जगह पानी की पाईपलाइन कौन तुड़वा रहा है? किसका षड्यंत्र है?’
देखिए भाजपा के पटके पहने नेता और भाजपा नेता ज़िंदाबाद लगाते कार्यकर्ता, दिल्ली जल बोर्ड के दफ़्तर में सरकारी संपत्ति को तोड़ते हुए।
जगह जगह पानी की पाईपलाइन कौन तुड़वा रहा है ? किसका षड्यंत्र है ? pic.twitter.com/ShZWR7ADJi
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) June 16, 2024