असल न्यूज़: देश की बड़ी आबादी इस बार प्रचंड गर्मी और लू से जूझ रही है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी इससे अछूती नहीं है। हालात ऐसे हैं कि घर के बाहर ही नहीं, घर के अंदर भी लोग हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहे हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, बीते 10 दिनों में करीब 200 मौतें दिल्ली में गर्मी और लू की वजह से हुई हैं। इस रिकॉर्ड तोड़ गर्मी का सबसे ज्यादा शिकार बेघर लोग बन रहे हैं। गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, 11 से 19 जून के दौरान दिल्ली में 192 बेघर लोगों के मौत की सूचना मिली है। पिछले 48 घंटे में दिल्ली के प्रमुख अस्पतालों में 116 ब्रॉट डेड मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें 30 मरीजों की मौत हीट स्ट्रोक और गर्मी से संबंधित बीमारी की वजह से हुई है। 13 मौतें तो एक ही अस्पताल में हुई हैं।
बता दें कि उत्तर-पश्चिम भारत में लगातार चढ़ता पारा आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा। ऐसे में लोगों को कई गंभीर स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का भी सामना करना पड़ रहा। वहीं सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट (CHD) संस्था के अनुसार, जून में अब तक कुल 348 लोगों की मौत को चुकी है। संस्था का यह भी दावा है कि जिन डेड बॉडी की पहचान नहीं हो पाती है उसमें से 80 फीसदी बेघर होते हैं। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल मई में 371 की जान गई थी तो जून में 277 मौतें हुई थीं। कोविड काल 2020 के मई में 255 और जून में 356 मौतें हुई थीं। 2021 मई में 259 और जून में 255 मौतें हुई थीं। 2022 मई में 354 और जून में 451 मौतें हुई थी। 2023 के मई में 371 और जून में 277 जानें गई थीं।
हालांकि एक दो रोज से दिल्ली में मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है