Friday, November 22, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली में बारिश से नंगे तारों की वजह लोगों की लगातार हो...

दिल्ली में बारिश से नंगे तारों की वजह लोगों की लगातार हो रही मौत.

असल न्यूज़: नीलेश की असमय मौत के लिए आखिर कौन जिम्मेदार है…। बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव और बिजली के खंभों पर लटकते नंग तार। सोमवार को बारिश के बाद उतरे करंट से जिस तरह नीलेश की मौत हुई थी, ठीक उसी तरह भजनपुरा के यमुना विहार में 13 जुलाई को 40 वर्षीय महिला पूनम की भी मौत हो गई थी।

दिल्ली में बारिश शुरू होते ही MCD के कई कंट्रोल रूम हुए ठप.

उस दिन सुबह में जोरदार बारिश हुई थी। पूनम अपने बीमार बेटे की रिपोर्ट निजी अस्पताल में दिखाने आ रही थी। यमुना विहार की सर्विस रोड पर एक से डेढ़ फीट पानी भरा था। जैसे ही पूनम ने पानी में पैर रखा उसे जोरदार करंट लगा और वह पानी में गिर गई। दरअसल जहां हादसा हुआ था, वहां भी बिजली का खंभा मौजूद था, जिसकी वजह से पानी में करंट उतरा था।

जानकारों का कहना है कि बरसात से पूर्व नालों की सफाई न होने की वजह से अक्सर गलियों और मुख्य सड़कों पर पानी भर जाता हैं। वहीं रखरखाव के अभाव में बिजली के खंभों पर लटकते नंगे तारों से अक्सर पानी में करंट उतर आता है। पटेल नगर और भजनपुरा वाले हादसे में ऐसा ही हुआ।

दिल्ली में किशोरी से पिस्टल की नोक पर दुष्कर्म-विरोध करने पर 5वीं मंजिल से फेंका.

राजधानी के अधिकतर इलाकों में तारों का जंजाल देखा जा सकता है। इस तरह के हादसों के बाद बिजली कंपनियां थोड़ी सख्ती दिखाकर खंभों पर लटके इंटरनेट और दूसरे तरह के अतिक्रमण को हटा देती हैं। कुछ दिनों बाद इसी तरह की स्थिति दोबारा हो जाती है। परिजनों का कहना था कि जब तक प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं देगा तो हादसे होते रहेंगे।

बारिश के दौरान यह बरतें सावधानी…
कोशिश करें जूते पहनकर ही निकलें
सड़क पर भरे पानी में कतई न जाएं
बिजली के खंभे या लोहे के गेट या दीवार को न छुएं
कहीं आपको कोई खुला या नंगा तार दिखाई दे तो उसकी सूचना प्रशासन को दें
करंट से मौत के कुछ मामले…

14 जुलाई 2024: मोहन गार्डन इलाके में बिजली के खंभे पर मरम्मत कर रहे लाइनमैन की करंट लगने से मौत
13 जुलाई 2024: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा स्थित यमुना विहार में रास्ते में जमा बारिश के पानी में करंट आने से महिला की मौत
28 जून 2024: न्यू अशोक नगर स्थित दल्लूपुरा गांव में ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट पर करंट लगने से पांच साल के मासूम की मौत
24 नवंबर 2023: बाहरी दिल्ली के रणहौला थाना क्षेत्र स्थित कमांडर अस्पताल के वाटर टैंक में करंट फैलने से एक इंजीनियर व प्लंबर पिता-पुत्र की मौत
26 अक्तूबर 2023: शाहदरा के फर्श बाजार और पांडव नगर में करंट लगने से दो बच्चों की मौत

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular