असल न्यूज़: “मुकेश राणा” रोहिणी सेक्टर 22 में यादव समाज का सम्मेलन रामसागर यादव के अध्यक्षता में किया गया किराड़ी विधानसभा और आसपास कालोनियों के प्रधान और यादव समाज के लोगो ने सम्मेलन में हिस्सा लिया मंच की अध्यक्षता कर रहे यादव समाज ने नेता राम सागर यादव का फूल मालाओं से भव्य स्वागत सत्कार किया गया सम्मेलन के दौरान दिल्ली में आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और यादव समाज के योगदान को भी महत्व बताया गया कि मैं किराड़ी विधानसभा से 50 हजार से अधिक यादव की संख्या होने के बावजूद दिल्ली में हर पार्टी द्वारा यादव समाज की अनदेखी की गई है
इसको लेकर सम्मेलन में विधानसभा चुनाव में सीट पर चुनाव लड़ने के लिए रणनीति को समीक्षा की है यादव समाज की अध्यक्षता कर रहे राम सागर ने बताया की दिल्ली में यादव समाज हर पार्टी से टिकट की मांग करता है जो पार्टी यादव समाज के उम्मीदवार को टिकट देगी पूरा यादव समाज एक जुट होकर पूरी निष्ठा के साथ पार्टी के लिए काम करेगा और साथ ही समाज में सभी सर्व समाज के हितों के लिए सरकारी योजनाओं का लाभ और इलाके के काम को भी करवाएगा ।