असल न्यूज़: दिल्ली के रोहिणी के वेंकटेश्वर ग्लोबल स्कूल में मेल के जरिए बम होने की सूचना मिली है। स्कूल प्रशासन ने कैंपस को खाली करवा लिया है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस भी जांच कर रही है कि मेल किसने किया है और क्यों किया है। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारी ने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी के बाद धमकी महज अफवाह साबित हुई।
यह भी देखें:-
एक अधिकारी के अनुसार, ईमेल के जरिए बम की धमकी के संबंध में दिल्ली पुलिस की तरफ से सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर सूचना मिली। अधिकारी ने बताया कि दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, बम निरोधक दस्ता, खोजी कुत्तों का दस्ता और डीएफएस के कर्मचारियों ने स्कूल के पूरे परिसर की जांच और तलाशी ली।
अधिकारी ने बताया कि कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली और धमकी अफवाह साबित हुई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।