आगरा :थाना शाहगंज क्षेत्र की चौकी पृथ्वी नाथ पर तैनात सिपाही रोहित यादव की मौत की खबर पर क्षेत्र में शोक की लहर छा गई सामाजिक क्षेत्रीय लोगों ने शहीद सिपाही रोहित यादव की मौत पर गहरा दुख प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की
प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अगस्त की रात्रि लगभग 2:00 बजे फतेहपुर सिकरी मार्ग पर दो वाहनों के टकराया से जाने की सूचना पर सब इंस्पेक्टर अंकुर हेड कांस्टेबल मोहित तथा कांस्टेबल रोहित यादव मौके पर पहुंचे थे दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से साइड में करते हुए घायलों की मदद कर रहे थे तभी जयपुर की ओर से तेज गति से आ रही बस ने सिपाही को टक्कर मार दी जिससे सिपाही रोहित यादव बुरी तरह से घायल हो गए जिन्हें उपचार हेतु आगरा के पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था जिनकी उपचार के दौरान 14 अगस्त को मौत हो गई रोहित यादव मूल रूप से फर्रुखाबाद के निवासी थे तथा मृतक कोटे से 2023 मे में पुलिस सर्विस में आए थे शहीद सिपाही रोहित यादव की मौत की जानकारी क्षेत्रीय लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से अगले दिन 15 अगस्त को हुई जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई लोग सही सिपाही के अंतिम दर्शन के लिए अस्पताल पुलिस लाइन तथा चौकी की ओर दौड़ पड़े लेकिन लोगों को जानकारी हुई कि परिजन उनके मृतक शरीर सब को लेकर उनके मूल निवास फर्रुखाबाद निकल चुके हैं तथा सिपाही का अंतिम संस्कार भी किया जा चुका है तो लोगों में मायूसी छा गई राष्ट्रवादी संगठन वंदे मातरम यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट गुल चमन शेरवानी दुखी मन से बताया कि शहीद सिपाही रोहित यादव बहुत ही नेक दिल. इंसान थे वह लोगों से बहुत ही सादगी से बात करते थे उन्हें भूल पाना आसान नहीं है श्री शेरवानी के निवास तिरंगा मंजिल पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें गुल चमन शेरवानी डॉक्टर हाजी अशरफ अली शेख डॉक्टर रशीद चौधरी सैयद शेर बहादुर शाह चौधरी नथुआ उस्मानी जम्मू वाले सैयद गुल बाहर ठेकेदार सैयद रजब अली वाजिद अब्बास आरिफ अहमद शराफत अली सलमान मलिक महबूब अली मोहम्मद अली उस्मानी नासिर एडवोकेट शाहिद खान जाहिर उस्मानी पहलवान अफजल कुरेशी जफरु भाई नवीन पोरवाल यशोदा नंदन एडवोकेट वेद प्रकाश सक्सेना एडवोकेट सोनू अग्रवाल एडवोकेट श्रेयांशगौतम एडवोकेट फुरकान सलमानी गुल वतन शेरवानी सोहेल मंसूरी रईस कुरैशी ताजुद्दीन सैफी आमिर रईस उस्मानी आदि लोगों ने शहीद सिपाही रोहित यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की