Wednesday, December 17, 2025
Google search engine
Homeस्वास्थ्यसदर बाजार इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके...

सदर बाजार इलाके में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद

असल न्यूज़: देश की राजधानी दिल्ली में आए दिन सर्दियों के मौसम में भी आग लगने की घटनाएं सामने आती रहती है. इसी कड़ी में दिल्ली के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक दिल्ली के सदर बाजार इलाके में आग लगने की घटना सामने आई है. मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई है. दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने बताया कि मौके पर चार गाड़ियां पहुंच चुकीं है. फायर विभाग को आग लगने की घटना के बारे में सूचना 9:14 बजे पर मिली थी, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल किसी के घायल होने की खबर नहीं है.

दिल्ली फायर सर्विस (DFS) के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार देर रात सदर बाजार में पुलिस स्टेशन के पास एक मल्टी-स्टोरी बिल्डिंग में आग लग गई थी. अधिकारी ने बताया कि DFS को रात 9.23 बजे एक बिल्डिंग में आग लगने की सूचना मिली, जिसमें कई स्टोरेज यूनिट्स हैं. उन्होंने कहा कि शुरुआत में तीन वॉटर टेंडर और एक वॉटर ब्राउज़र मौके पर भेजे गए. रात 9.42 बजे, एक रिक्वेस्ट के बाद दो और वॉटर ब्राउज़र भेजे गए.

उन्होंने आगे बताया कि आग दूसरी मंजिल पर एक पॉलीथीन गोदाम और तीसरी मंजिल पर प्लास्टिक की बोतलों के स्टोरेज एरिया तक फैल गई थी. यह बिल्डिंग लगभग 100 स्क्वायर गज की है और इसमें ग्राउंड फ्लोर के साथ तीन मंजिलें हैं. आग पर रात 1.45 बजे काबू पा लिया गया और बुझा दिया गया.

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments