उत्तर प्रदेश में 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में छात्रों की ओर से पेपर लीक होने के आरोपों और री-एग्ज़ाम की मांग के बाद राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इस परीक्षा को रद्द करने का फ़ैसला लिया है.
हालांकि परीक्षा के होने के तुरंत बाद से सरकार ने ‘किसी तरह के पेपर लीक से इनकार’ किया था.
लेकिन राज्य के अलग-अलग हिस्सों में छात्रों के दबाव और लखनऊ में धरना प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को इस फ़ैसले का एलान किया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट लिख कर कहा , “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने और आगामी छह माह के भीतर फिर से परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं.”