Friday, November 22, 2024
Google search engine
Homeबड़ी खबरअनशन के तीसरे दिन सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण जल सत्याग्रह...

अनशन के तीसरे दिन सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण जल सत्याग्रह आंदोलन पर

असल न्यूज़: आज ग्राम किशन पुर रमना तहसील मौदहा जिला हमीरपुर निवासियों ने क्रमिक अनशन के तीसरे दिन भी जारी रहा साथ ही आज अक्रोशित बुंदेलखंड नव निर्माण सेना भारत के कार्यकर्ता एवं ग्रामीणों ने अनशन स्थल पर स्थित तालाब में जल सत्याग्रह आंदोलन कर नारेबाजी की सेना के जिलाध्यक्ष देव यादव ने बताया कि आज अनशन का तीसरा दिन है

आपको बता दें तहसील प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अनशन स्थल पर आए थे सड़क निर्माण को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी बल्कि सभी के बयान नोट कर वापस चले गए जिस पीड़ा के साथ हम लोग अनशन पर बैठे है उस पीड़ा को किसी भी अधिकारी को ख्याल नही आज हम लोगो ने पानी में रहकर जल सत्याग्रह आंदोलन कर सड़क निर्माण की मांग की यह क्रमिक अनशन 26 फरवरी से शुरू हुआ था और यह अनशन लगातार जारी है ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े हुए है और जब तक सड़क का निर्माण शुरू नही होता तब तक अनशन खत्म नहीं करेंगे
आज अनशन में मुख्य रूप से चंद्रभान पाल, लाखन यादव, रामविलास वर्मा, शंकर पाल, अच्छेलाल पाल, मधुरा वर्मा, दिनेश अनुरागी, शिवरतन अनुरागी, जयराम पाल, मंगल सिंह पाल, अनिल वर्मा, बिरेंद पाल, मैकू ठेकेदार चुनुबाद, बलवान यादव, राजकुमार ,कंधी यादव

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular