Wednesday, January 15, 2025
Google search engine
HomeराजनीतिBharat Jodo Nyay Yatra: आज गोधरा जाएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा.

Bharat Jodo Nyay Yatra: आज गोधरा जाएगी भारत जोड़ो न्याय यात्रा.

आज भारत जोड़ो न्याय यात्रा गोधरा पहुंचेगी, पुलिस चौकी नंबर 7 से जनसभा को सम्बोधित करेंगे राहुल गांधी

असल न्यूज़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा गुजरात पहुंच चुकी है. आज यानी शुक्रवार (8 मार्च) को उनकी यात्रा गोधरा में रहेगी. राहुल गांधी गुजरात के सात जिलों से यात्रा लेकर निकलेंगे. वह यहां पदयात्रा और नुक्कड़ सभाओं में लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद 10 मार्च को न्याय यात्रा गुजरात से महाराष्ट्र की सीमा में प्रवेश करेगी.

आज के प्रोग्राम के अनुसार राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का आज पहला पड़ाव दाहोद बस स्टैंड होगा. राहुल का पड़ाव बिरसा मुंडा चौक होते हुए यहां तक आएगा. यहां राहुल लोगों को संबोधित करेंगे. सुबह 11:30 बजे यात्रा में शामिल सभी लोग कुछ देर के लिए मॉर्निंग ब्रेक लेंगे. इसके बाद राहुल गांधी और उनकी टीम दोपहर 2 बजे से पदयात्रा शुरू करेगी. यह पदयात्रा गोधरा बस स्टैंड से शुरू होगी. पुलिस चौकी नंबर 7 के पास राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे. इसके बाद यात्रा आगे बढ़ेगी. कलोल पंचमहल में कांग्रेस के ऑफिस में रिसेप्शन होगा. हलोल बस स्टैंड चौक से यात्रा फिर शुरू होगी और महाराणा प्रताप चौक तक जाएगी. यहां एक बार फिर राहुल गांधी लोगों को संबोधित करेंगे. गुजरात में राहुल की यह यात्रा दाहोद और पंचमहल के अलावा छोटा उदयपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत और तापी जिलों को कवर करेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular