Thursday, December 26, 2024
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीRealme GT Neo 6 launched: मिला BIS सर्टिफिकेशन.

Realme GT Neo 6 launched: मिला BIS सर्टिफिकेशन.

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर Realme का GT Neo 6 जल्द देश में लॉन्च किया जा सकता है। इसे ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) से सर्टिफिकेशन मिलने की रिपोर्ट है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Realme GT Neo 5 की जगह ले सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8s Gen 3 दिया जा सकता है। इसका डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ हो सकता है।

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि Realme GT Neo 6 को BIS वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX3851 के साथ देखा गया है। हालांकि, इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस की जानकारी नहीं मिली है। हाल ही में यह Camera FV-6 डेटाबेस और इंडोनेशिया की P3DN वेबसाइट पर भी दिखा था। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Realme GT Neo 6 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपार्चर और ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) के साथ हो सकता है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। इसकी बैटरी 100 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है।

इस महीने की शुरुआत में Realme ने Realme 12 5G और Realme 12+ 5G को लॉन्च किया था। इन स्मार्टफोन्स में ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है। Realme 12 5G में प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6100+ 5G SoC और Realme 12+ 5G में MediaTek Dimensity 7050 5G दिया गया है। इन स्मार्टफोन्स की 5,000 mAh की बैटरी SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ है। इनमें डायनैमिक RAM टेक्नोलॉजी है जिससे बिना इस्तेमाल की गई स्टोरेज के इस्तेमाल से अतिरिक्त RAM को जोड़ा जा सकता है।

Realme 12 5G के 6 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 16,999 रुपये और 8 GB + 128 GB का 17,999 रुपये का है। यह स्मार्टफोन Twilight Purple और Woodland Green कलर्स में उपलब्ध है। Realme 12+ 5G के 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट का प्राइस 20,999 रुपये और 8 GB + 256 GB का 21,999 रुपये का है। इस स्मार्टफोन के लिए तीन वर्ष के सॉफ्टवेयर अपडेट और दो वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYT-600 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular