असल न्यूज़: अलीपुर इलाके में रात अंधेरा होते ही मिट्टी माफ़िया सक्रिय हो जाते हैं और मिट्टी से भरे बड़े-बड़े ट्रक अवैध रूप से अलीपुर इलाके में आने शुरू हो जाते है आपको बता दें फ़िलहाल अलीपुर पुलिस स्टेशन से महज कुछ ही मीटर की दूरी पर मछली बाजार के साथ का मामला है । कुछ रोज पहले यह बिलकुल खाली मैदान था अब वहां पर कई डंपर रातों रात मिट्टी के डाल दिए गए हैं
आपको बता दें कि दिल्ली में मिट्टी खुदाई पर पूरी तरह प्रतिबंध है और इस कानून का पालन करने के लिए ‘दिल्ली पुलिस सहित ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट (5 नंबर) रेवन्यू विभाग की जिम्मेदारी बनती है कि इस तरह का कोई भी अवैध मिट्टी से जुड़ा कोई मामला सामने आए तो उसपर तुरंत कार्यवाही करें लेकिन संबंधित विभागों के कर्मचारियों की आँखो पर भूमाफिया व मिट्टी माफिया रिश्वत के रूप में नोटों का चश्मा चढ़ा देता है, जिससे उन्हें कुछ दिखाई नहीं देता और मिट्टी माफिया बड़े आराम से अपना काला कारनामा करता रहता है।
आपको यह भी बड़ा दें की ये अवैध मिट्टी का धंधा बड़े पैमाने पर रात के अंधेरे में होता है ज्यादातर जहाँपर अवैध कॉलोनी या अवैध गोदाम निर्माण होते हैं वहां अवैध मिट्टी प्लाट भराई के इस्तेमाल की जाती है, हलांकि खेती की जमीन पर गोदाम निर्माण और कॉलोनी काटना दोनों ही गैरकानूनी है परन्तु अलीपुर इलाके सहित नरेला, लामपुर, शफियाबाद रोड, गौतम कालोनी, स्वतंत्र नगर, बाकनेर, खामपुर, बख्तावरपुर, जिंदपुर, मुखमेलपुर, बूढ़पुर, खेड़ा कला, खेड़ा खुर्द, स्वरूप नगर, कादी विहार, कादीपुर, सहित बाहरी उत्तरी दिल्ली में धड़ल्ले से अवैध कालोनियां वह अवैध गोदाम निर्माण जारी हैं।