असल न्यूज़: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर बुधवार को आग लगने की खबर सामने आई है. ताजा मामला बाहरी दिल्ली से आया है, जहां शाहबाद डेयरी इलाके में सैकड़ों झुग्गियां जलकर खाक हो गई. झुग्गियों में आग लगने के बाद लोग इधर-उधर भागते नजर आए. सूचना पाकर मौके पर दमकल की 12 से ज्यादा गाड़ियां पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. राहत की बात रही कि इस हादसे में किसी तरह की हताहत की खबर नहीं है. फिलहाल, स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शाहबाद डेयरी इलाके में झुग्गी में आग लगने की पीसीआर कॉल मिली. इसके बाद मौके पर दमकल विभाग की 12 से अधिक गाड़ियां पहुंची. हादसे में किसी के घायल या मरने की कोई सूचना नहीं है. हालांकि, इस घटना में 150 के करीब झुग्गियां जलकर राख हो गई है.
जानकारी के अनुसार, आग के कारण झुग्गियों में रखे कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. इसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया. आग के कारण पूरे इलाके में कई किलोमीटर तक काले धुएं दिखाई दे रहा था