असल न्यूज़: मंगोलपुरी इलाके में आज सुबह एमसीडी की टीम ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की है दिल्ली नगर निगम की टीम ने अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया, एमसीडी की टीम ने अतिक्रमण के कारण एक मस्जिद के कुछ हिस्से को ध्वस्त किया है, इसके बाद स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए एमसीडी और दिल्ली पुलिस की टीम पर पथराव कर दिया इन हालातो को देखते हुए इलाके में शांति बनाए रखने के लिए पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती कर दी है
देखें वीडियो:-
आपको बता दें मंगोलपुरी इलाके में मस्जिद के पास एक पार्क है जहां पर अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया गया, मंगोलपुरी के वाई ब्लॉक में एमसीडी की टीम पूरे दलबल के साथ पहुंची और यहां स्थित मस्जिद के पास बने एक अवैध ढांचे के खिलाफ प्रशासन की मौजूदगी में कार्रवाई शुरू कर दी, तभी वहां स्थित मस्जिद पर चढ़कर कुछ स्थानीय लोग इसका विरोध करने लगे जिसके चलते एमसीडी का दस्ता अधूरी कार्रवाई के बाद वापस लौट गया
पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स की मौजूदगी के चलते यहां बड़ा हंगामा होने से टल गया इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त जिमी चिरांग ने बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने अतिक्रमण के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई पर आपत्ति जताई लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है साथ ही उन्होंने बताया कि मस्जिद के साथ स्थित अवैध ढांचे की कुछ दीवार को ध्वस्त करने के बाद अभियान अस्थाई रूप से रोक दिया गया है क्योंकि ढांचे का कुछ हिस्सा काफी मजबूत था जिसे गिराने के लिए भारी मशीनों की आवश्यकता थी
इस हंगामा के दौरान कुछ पत्रकारों पर भी हमला हुआ है