Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Homeअन्यविकसित भारत @2047 पर राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

विकसित भारत @2047 पर राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

अजय शर्मा: “असल न्यूज़”  नेहरु युवा केंद्र संगठन, अलीपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार) के द्वारा विकसित भारत @2047 पर राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय युवा महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में भारती विद्यापीठ इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ की गई। कार्यक्रम की पारदर्शिता के निर्णायक के रूप में डॉ .सुधीर कपूर,डॉ.सुमन एवम् श्री रूपेंद्र आदि उपस्थित रहे। इसी के साथ कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ .मोहम्मद अज़ीम अंसारी जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम क्षेत्रीय निदेशक श्री रुचित्र नारायण त्यागी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस अवसर श्री रुचित्र नारायण त्यागी द्वारा युवा प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन किया गया।कार्यक्रम में जिले स्तर के चयनित विजेता प्रतिभागियों। ने प्रतिभाग किया। विकसित भारत राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में युवाओं ने मेरा भारत –

विकसित भारत @2047 युवा द्वारा ,युवा के लिए के विषय पर अपना उद्बोधन प्रदान किया। युवा वर्ग देश की आजादी की 100 वीं वर्षगांठ में एक विकसित राष्ट्र की संकल्पना को किस प्रकार साकार कर दिखाते हैं।इस पर प्रतिभागियों ने अपना उद्बोधन प्रदान किया। इस अवसर पर सभी युवा प्रतिभागियों को नेहरू युवा केंद्र संगठन के वर्ष पर्यन्त आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही इन कार्यक्रमों के आयोजन द्वारा युवाओं को एक सशक्त मंच की प्राप्ति होती है। जिससे युवा वर्ग अपनी कौशलात्मक दक्षताओं का क्रियान्वयन कर सकते हैं। साथ ही युवाओं में नेतृत्व के गुणों ,उनके अभिमुखीकरण और बहुमुखी विकास को समाहित किया जाता है।जिससे युवा अपने स्वयं के विकास के साथ राष्ट्र की प्रगति में भी अपना योगदान देने में सक्षम होते है।

इसी श्रृंखला में विविध प्रकार की नवाचारी गतिविधियों का आयोजन संगठन वर्ष पर्यन्त करता रहता है। विकसित भारत @ 2047 राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्री नीरज शर्मा उत्तरी जिलाने प्राप्त किया ,द्वितीय स्थान श्री अमन भदौरिया दक्षिण ने प्राप्त किया व तृतीय स्थान पर सुश्री भावना नई दिल्ली व श्री सुधांशु रघुवंशी मध्य जिला ने प्राप्त किया।विजेता प्रतिभागियों को शील्ड व प्रमाणपत्र के माध्यम से सम्मानित किया गया।

साथ ही सभी प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। निर्णायक मंडल ने सभी को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए मार्गदर्शन किया।इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र,उत्तर दिल्ली की उपनिदेशक श्रीमती पूनम शर्मा ,सेंट्रल दिल्ली के जिला युवा अधिकारी श्री उदयवीर , पश्चिम दिल्ली की जिला युवा अधिकारी श्रीमती पूजा कौशिक , सहायक निदेशक श्रीमती वीना व श्री एस.के .बब्बर उत्तर पूर्व के जिला युवा अधिकारी उपस्थित रहें।इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र सैनी , प्राचार्य भारती विद्यापीठ इंजीनियरिंग कॉलेज ,श्री डॉ अनिल कुमार एनएसएस प्रोग्राम कॉर्डिनेटर , डॉ अरविंद रेहलिया व श्री देवेन्द्र अग्रवाल लायंस क्लब आदि उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular