Friday, December 27, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRदिल्ली क्राइम ब्रांच ने 30 हजार रुपये ईनामी बदमाश को पकड़ा, डेढ़...

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 30 हजार रुपये ईनामी बदमाश को पकड़ा, डेढ़ साल से हत्या कर फरार था आरोपी

असल न्यूज़: दिल्ली क्राइम ब्रांच ने बीते डेढ़ साल से फरार हत्या के आरोपी को पकड़ लिया है पुलिस आरोपी का नाम विनय बता रही है. दिल्ली पुलिस ने उसके पास से 01 अत्याधुनिक पिस्तौल 02 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. वो गोविंदपुरी थाने में दर्ज हत्या के मामले में मुख्य आरोपी है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक वकील सुशील गुप्ता दिल्ली के तुगलकाबाद में कानूनी परामर्श/प्रॉपर्टी डीलिंग का ऑफिस चलाते थे। 07.05.2023 को उनके मुवक्किल जफरुल अलीमीन कानूनी परामर्श के लिए उनके ऑफिस आए.

बिलाल से फोन पर बातचीत के दौरान कर्ज चुकाने को लेकर बहस बढ़ गई. इसके बाद आरोपी विनय कुमार उर्फ बिन्नू उर्फ वरुण अपने साथियों अंकित, गुलाम मोहम्मद और सैयद के साथ सुशील गुप्ता के ऑफिस में घुस गए और जफरुल से भिड़ गए.

तीखी नोकझोंक के बाद कैसे बात नोकझोंक में बदल गई

तीखी नोकझोंक के बाद बात मारपीट में बदल गई, उसी दौरान विनय कुमार ने एक अत्याधुनिक पिस्तौल निकाली और सुशील गुप्ता के कर्मचारी अनस को गोली मार दी. आरोपी मौके से फरार हो गए और लोगों को डराने के लिए हवा में कई राउंड फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत और अशांति फैल गई. जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर संख्या 286/2023, दिनांक 08.05.2023, धारा 302/34 आईपीसी और 25/27 आर्म्स एक्ट, थाना गोविंदपुरी, दिल्ली के तहत मामला दर्ज किया गया.

सहयोगी अंकित,सैयद और गुलाम को भी किया गया गिरफ्तार

सहयोगी अंकित, सैयद और गुलाम को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर मुकदमा चल रहा है. आरोपी विनय कुमार उर्फ बिन्नू घटना के बाद से फरार था और अदालत ने उसे ‘घोषित अपराधी’ कर दिया था. वह पकड़े जाने से बचने के लिए बार-बार अपना नाम और ठिकाने बदलता रहता था. दिल्ली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹30,000/- का इनाम घोषित किया था. सनसनीखेज हत्याकांड में शामिल इनामी अपराधी की गतिविधि के बारे में एसआई रंधावा को विशेष सूचना मिली थी.

सूचना से संकेत मिला कि वह साथियों से मिलने के लिए दिल्ली के गोयला गांव में आएगा. इस पर कार्यवाही करते हुए, एसीपी नरेश कुमार की निगरानी में एजीएस/क्राइम ब्रांच की एक टीम गठित की गयी. जिसके बाद लंबे समय तक पीछा करने पर विनय कुमार उर्फ बिन्नू को पकड़ लिया गया. उसके कब्जे से दो जिंदा कारतूस के साथ एक अत्याधुनिक पिस्तौल बरामद की गई.

विनय कुमार उर्फ बिन्नू ने किया खुलासा

पूछताछ के दौरान विनय कुमार उर्फ बिन्नू ने खुलासा किया कि वह नई दिल्ली के कालकाजी में ‘एनीवन’ नाम से एक मशहूर जिम चलाता था. वर्चस्व कायम करने के लिए वह एक अत्याधुनिक पिस्तौल रखता था और कर्ज वसूली के विवादों में शामिल रहता था. उसने स्थानीय गुंडों अंकित, सैयद और गुलाम के साथ घनिष्ठ संबंध बनाए. 07.05.2024 को उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक तीखी नोकझोंक के दौरान अनस की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. आरोपी विनय कुमार उर्फ बिन्नू उर्फ वरुण की उम्र: 31 साल है वो तुगलकाबाद गांव नई दिल्ली का रहने वाला है. वह नई दिल्ली के कालकाजी में ‘एनीवन’ जिम का मालिक है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular