असल न्यूज़: उपराज्यपाल के निर्देश के बाद बृहस्पतिवार शाम से शुरू हुई 24 घंटे पुलिस की गश्त के बीच नरेला में युवक की गला रेतकर हत्या कर दी। यह सनसनीखेज वारदात मनसा देवी रोड स्थित हिंद अपार्टमेंट की आठवीं मंजिल पर हुई।
बताया जाता है कि 45 हजार रुपये के लेन-देन को लेकर विवाद के बाद चार लोगों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने वारदात के दो घंटे बाद ही तीन आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना शुक्रवार शाम सवा छह बजे हुई।
यह भी देखें:-
हत्यारों ने हिमांशु का बेरहमी से रेता गला
नरेला थाना पुलिस को शाम 6:28 बजे हिंद अपार्टमेंट के पाकेट-18 में हत्या की सूचना मिली। युवक की पहचान नरेला के हिमांशु के रूप में हुई। बताया जाता है कि हत्यारों ने हिमांशु का बड़ी बेरहमी से गला रेता। अपार्टमेंट की गैलरी में चारों ओर खून बिखरा हुआ था।
बताया जाता है कि हत्या में चार लोग शामिल थे। जिला पुलिस उपायुक्त ने बताया कि युवक चार महीने से सुमित कौशिक के साथ रह रहा था। यश हिमांशु को एक साल से जानता था। यश ने पुलिस को बताया कि छह बजे चार व्यक्ति आए और उन्होंने चाकू से हिमांशु की हत्या कर दी।
पुलिस अधिकारी (delhi police) ने बताया कि आरोपित की पहचान रवि उर्फ कैदी, साहिल उर्फ गौरी, अक्षय खत्री और आशीष उर्फ फौजी के रूप में हुई। प्रारंभिक पूछताछ में यश ने बताया कि रवि उर्फ कैदी ने सुमित से जबरन 45 हजार रुपये उधार लिए थे।
इसी मामले को लेकर हिमांशु रवि के घर सफियाबाद गया और उसकी मां को धमकी दी कि अगर उन्होंने पैसे नहीं लौटाए तो उन्हें अंजाम भुगतना पड़ेगा। बदला लेने के इरादे से रवि अन्य तीन आरोपित के साथ आया और हिमांशु की हत्या कर दी। पुलिस ने रवि उर्फ काडी, राहुल और आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों नरेला की गौतम कालोनी के रहने वाले हैं।