Saturday, July 27, 2024
Google search engine
HomeDelhi NCRरोहिणी: डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में हर्ष उल्लास के साथ नन्हे मुन्ने...

रोहिणी: डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में हर्ष उल्लास के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों का स्नातक दिवस मनाया गया

रायन के प्रांगण में नये जोश व उमंग का संचार था , वातावरण में खुशी की लहर थी।

रायन स्नातक समारोह में सामंजस्य से , एक दूसरे के महत्व को समझते हुए रहना सिखा ।

रायन स्नातक समारोह के आयोजन पर छायी मौसम की बहार और डिज्नी का प्यार.

असल न्यूज़: 28 फरवरी 2024 को रायन, रोहिणी ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन ऑडिटोरियम में हर्ष उल्लास के साथ नन्हे मुन्ने बच्चों का स्नातक दिवस मनाया । बच्चों के कलरव से वातावरण गूंज रहा था व उनके चेहरे के चमक देखते ही बनती थी । इस समाहरों के अवसर पर विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।

कार्यक्रम का आरंभ ईश वंदना व स्तुति से किया गया । छोटे बच्चों ने विभिन्न ऋतुओं को अपनी नृत्य – नाटिका से जीवन्त रूप में प्रस्तुत किया । नन्हे कदमों से थिरकते हुए, अनुपम वेशभूषा में उन्होंने सबका मन मोह लिया ।

डिज्नी के पात्रों का रूप धरकर सुरीली धुनो पर नृत्य करते हुए उन्होंने सबके दिल छू लिए । समारोह में उपस्थित अतिथिगण एवं अभिभावकों की करतल ध्वनि ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । विद्यालय के सभापति महोदय डॉक्टर ए.एफ.पिंटो के दृष्टिकोण व मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । छोटे बच्चों को स्नातक की डिग्री से अलंकृत किया गया । कार्यक्रम में अन्य पद्मियों से भी छात्रों को अलंकृत किया गया – जैसे रायन राजकुमार व राजकुमारी आदि ।


कार्यक्रम में गणमन हस्तियों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा दिए ।श्री. अनिल शर्मा (कार्यकारी निदेशक, पर्यावरण विभाग, दिल्ली सरकार), श्री. जे.के. शर्मा (सहायक आयुक्त, सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ), लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील दहिया (कमान अधिकारी, 6 दिल्ली बटालियन ) ,सुश्री सुकृति छाबड़ा (निर्माता एवं उद्घोषक, डिजिटल प्लेटफॉर्म, ज़ी न्यूज़), सुश्री सिम्मी यादव (उप प्रबंधक , हिंदुस्तान टाइम) श्री. अनिल शर्मा( पूर्व विधायक, आर.के.पुरम), डॉ.राकेश राही( उपनिदेशक , शिक्षा विभाग उत्तर पश्चिम )। कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सभी विद्यार्थियों , प्रधानाचार्या व शिक्षकगण को जाता है कि उन्होंने प्रबंधन के मार्गदर्शन में इस समारोह का आयोजन किया ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments