असल न्यूज़: लोकसभा चुनाव अप्रैल मई में होना है. बीजीपी ने दिल्ली की सात सीटों में से पाच सीटों पर प्रत्याशियों का एलान कर दिया है. बीजेपी ने इस बार सीटिंग एमपी मीनाक्षी लेखी के बदले बांसुरी स्वराज को प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इस बार दिल्ली में गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रहे हैं. गठबंधन के तहत नई दिल्ली सीट आप के कोटे में है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने मालवीय नगर से तीन बार से विधायक सोमनाथ भारती को प्रत्याशी बनाया है. आप और बीजेपी के प्रत्याशी पेशे से वकील हैं और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं.
ये है BJP के आसनसोल के उम्मीदवार..
देखिए क्यों वायरल हो रहा है यह वीडियो..#BJPFirstList #BJPCan pic.twitter.com/YjzMLuz2HT— ASAL NEWS (@asal_asalnews69) March 3, 2024
आपको बता दें वर्तमान में नई दिल्ली विधानसभा सीट से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विधायक हैं. वह इस सीट पर लगातार तीसरी बार जनता का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. जबकि नई दिल्ली लोकसभा सीट पर 2014 से बीजेपी का कब्जा है. वैसे भी नई दिल्ली संसदीय सीट पर बीजेपी का प्रभाव जनसंघ के समय से ही रहा है. इस संसदीय सीट पर पेशे से वकील मीनाक्षी लेखी लगातार दो बार से चुनाव जीतने में कामयाब रही हैं. इस बार बीजेपी ने उन्हें इस सीट से टिकट न देकर पूर्व विदेश मंत्री और सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को मैदान में उतारा है.