Friday, December 6, 2024
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीiPhone 16 series: इस बार एक साथ लॉन्च होंगे पांच नए आईफोन,...

iPhone 16 series: इस बार एक साथ लॉन्च होंगे पांच नए आईफोन, फीचर्स भी आए सामने

असल न्यूज़: इस साल नई आईफोन सीरीज iPhone 16 की लॉन्चिंग होने वाली है। आमतौर पर एपल के नए आईफोन की लॉन्चिंग सितंबर में होती है। इस साल भी सितंबर में ही iPhone 16 सीरीज की लॉन्चिंग की उम्मीद है, हालांकि इस बार कुछ अलग होने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक इस साल चार नहीं बल्कि पांच आईफोन मॉडल लॉन्च होंगे।

2024 में लॉन्च होंगे पांच आईफोन
लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल एपल पांच नए आईफोन लॉन्च करेगा जो कि iPhone 16 सीरीज के होंगे। iPhone 16 के रेगुलर मॉडल के अलावा iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे और इनके अलावा iPhone 16 SE को भी लॉन्च किया जाएगा।

एपल आमतौर पर iPhone SE को अलग से लॉन्च करता है। इसे रेगुलर सीरीज में शामिल नहीं किया जाता है। लीक रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 SE और iPhone 16 Plus SE के साथ सिंगल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जैसा iPhone X में था।

iPhone 16 के फीचर्स
iPhone 16 के बेस मॉडल के साथ डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, वहीं iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max के साथ तीन रियर कैमरे मिल सकते हैं। लीक्स के मुताबिक iPhone 16 SE में 6.1 इंच की डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz होगा। वहीं iPhone 16 Plus SE के साथ 6.7 इंच की स्क्रीन मिल सकती है। इन दोनों के साथ डायनैमिक आईलैंड फीचर मिल सकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular