असल न्यूज़: नेहरु युवा केंद्र जिला उत्तरी दिल्ली, अलीपुर द्वारा दिनांक 21 मार्च, 2024 को स्वामी श्रद्धानंद कॉलेज, दिल्ली में एक दिवसीय जिला स्तरीय आस-पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के सभागार में किया गया | कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूनम शर्मा, उप-निदेशक, श्री हरी प्रकाश, लेखा एवं कार्यक्रम सहायक, नेहरु युवा केंद्र, उत्तरी दिल्ली, प्रोफेसर अनिल कुमार, प्रोफेसर शिखा शर्मा, डॉ अजय शाह द्वारा किया गया |
कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ प्रवीण गर्ग, प्रिंसिपल, एस.एस.एन कॉलेज, श्री अनिल कुमार, प्रोफेसर, सुश्री शिखा शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर, श्रीमती साधना, महिला एवं बाल विभाग, डॉ अजय शाह, असिस्टेंट प्रोफेसर, एस.एस.एन कॉलेज, एवं अन्य अतिथियों द्वारा स्वामी विवेकानंद के चित्र को पुष्प अर्पण व् दीप प्रज्वलित कर आरम्भ किया | श्रीमती पूनम शर्मा, उप-निदेशक ने मुख्य अतिथि व् सभी विशिष्ठ अतिथियों का स्वागत स्मृति चिन्ह व् शाल दे कर किया और जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया कि यह कार्यक्रम इंडिया @ 2047 के विषय पर आधारित है और इस कार्यक्रम में नारी शक्ति, मोटा अनाज, वोअल फॉर लोकल एवं माय भारत पोर्टल के बारे में जैसे चार विषयों पर व्याख्यान होंगे | इस के बाद एक मोक्क पार्लियामेंट जिसका विषय नारी सशक्तिकरण एवं नारी सुरक्षा विषय पर चर्चा की जायेगी |
मुख्य अतिथि डॉ प्रवीण गर्ग,एस.एस.एन कॉलेज ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश के विकास में युवाओं का अहम् योगदान है | युवाओं को चाहिय कि देश के विकास के लिए अलग-अलग तरीके के सोचे और अपनी सहभागिता दे | हम सब भी अपने देश को स्वच्छ व् सुंदर बनने में अपना योगदान देना है | उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि नेहरु युवा केंद्र के माध्यम से युवाओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है | उनहोंने युवा संसद के मुख्य विषय महिला सशक्तिकरण एवं महिला सुरक्षा पर जोर देते हुए कहा कि युवाओं का देश है और यहाँ की संस्कृति में महिलायों के बगैर समाज को अधुरा बताते हुए उनको सामन अधिकार देने के लिए कहा |
सर्वप्रथम कार्यक्रम के आरम्भ में माय भारत पोर्टल पर श्रीमती पूनम शर्मा, उप-निदेशक नेहरु युवा केंद्र उत्तरी दिल्ली ने विस्तार से बताया और वहां मौजूद सभी प्रतिभागियों का पंजीकरण कराया | डॉ अजय शाह ने मिल्लेट्स (मोटा अनाज) पर युवाओं से चर्चा की और मोटे अनाज के विषय के बारे में विस्तार से बताया | उनहोंने मोटे अनाज को अपने खाने में अपनाने को कहा | यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा है | सुश्री शिखा गर्ग, असिस्टेंट प्रोफेसर ने वोकल फॉर लोकल विषय पर विस्तार से युवाओं को बताया और इस विषय पर चर्चा की | सभी अतिथियों ने अपने बहुमूल्य वचनों से युवा प्रतिभागियों को प्रेरणा दी | सभी ने विस्तार से प्रतिभातियों को जीवन में आगे बड़ने, व् अपने लक्ष्य को सही तरीके से प्राप्त करने के बारे में विस्तार से बताया | शैषिक सत्रों के बाद मोक पार्लियामेंट कार्यक्रम का भी आयोंजन किया गया | सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ मग भी भेंट में दिए गए |
कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया | कार्यशाला को सफल बनाने में नेहरु युवा केंद्र, जिला उत्तरी दिल्ली के सूरज, साहिल, पारुल, ह्रितिक, अन्नु स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा