Friday, December 6, 2024
Google search engine
Homeधर्मHolika Dahan 2024: होलिका दहन रविवार को है या सोमवार को? जान...

Holika Dahan 2024: होलिका दहन रविवार को है या सोमवार को? जान लें मुहूर्त, मंत्र, पूजा विधि और महत्व

होलिका दहन 2024 रविवार या सोमवार को?

असल न्यूज़: होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को भद्रा रहित प्रदोष काल मुहूर्त में करने का विधान है. लेकिन जब भद्रा लगी होती है तो होलिका दहन नहीं करते हैं. इस साल होलिका दहन की सही तारीख क्या है? होलिका दहन रविवार को है या फिर सोमवार को? होलिका दहन को लेकर लोगों में संशय की स्थिति बनी हुई है. दरअसल हिंदू पर्व और त्योहार उदयातिथि के आधार पर मनाए जाते हैं, लेकिन यह नियम सभी पर समान रूप से लागू नहीं होता है. कई बार उचित तिथि में मुहूर्त के आधार पर व्रत और त्योहार की तारीख का निर्धारण होता है. मशहूर ज्योतिषाचार्य द्वारा जानते हैं कि होलिका दहन किस दिन है? शुभ मुहूर्त, मंत्र, महत्व और होलिका दहन की विधि क्या है?

ज्योतिषाचार्य के अनुसार, होलिका दहन के लिए आवश्यक फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च रविवार को दिन में 09:23 बजे के बाद से लग रही है और 25 मार्च सोमवार को दिन में 11:31 बजे तक रहेगी. उदयातिथि के आधार पर फाल्गुन पूर्णिमा 25 मार्च को होगी, लेकिन उस दिन फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 09:23 बजे के बाद खत्म हो जाएगी, ऐसे में होलिका दहन रविवार 24 मार्च को करना ही उत्तम होगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular