Saturday, July 27, 2024
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीहोली के बाद यहां सस्ते में खरीदने को मिल रहा iphone 15,...

होली के बाद यहां सस्ते में खरीदने को मिल रहा iphone 15, ये देख दनादन खरीददारी कर रहे लोग

असल न्यूज़: Flipkart Sale On iphone 15: होली का त्योहार खत्म हो चुका हैं लेकिन इस समय कई प्रीमियम स्मार्टफोन पर अच्छी डील पाई जा सकती हैं। अगर आप आईफोन 15 खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको अभी एक शानदार अवसर मिल रहा हैं।

इस आइफोन 15 की कीमत 80 हजार रुपए है लेकिन आप इसे Flipkart की सेल के जरिए हजारों रुपयों की छूट के साथ खरीद सकते हैं। इस बात पर यकीन कर पाना मुश्किल हो सकता है लेकिन यही सच्चाई है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसपर एक से एक ऑफर देखने को मिल रहे है। आइए, इसके बारे के डिटेल के साथ बताएं।

iPhone 15 के कीमत और ऑफर्स की बात करें तो फ्लिपकार्ट पर इस फोन का स्टार्टिंग प्राइस 79,900 रुपये से घट कर 66,999 रह जाती है। यानी आईफोन के लिए 67000 रुपये भी खर्च करने की जरूरत नहीं होगी।

इतना ही नहीं, आईफोन पर बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। वहीं बैंक ऑफर के तहत आप इसकी खरीदारी HSBC Bank के Credit Card से 1500 रुपये तक का डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं। वहीं आपको Citi बैंक के क्रेडिट कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन करने पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं।

बात करें फीचर्स की तो इस स्मार्टफोन में 6.1-inch की OLED डिस्प्ले मिलती है, जो डायनेमिक आइलैंड के साथ है।
– यह 2556×1179 का पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ A16 का बायोनिक चिपसेट में आता है।

– कैमरा फीचर के लिए इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा मिल रहा है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा मिल रहा है।
– इसके साथ ही यह हैंडसेट तीन स्टोरेज वेरिएंट 128GB, 256GB और 512GB में उपलब्ध मिल रहे है।
– ये iPhone 15 iOS 17 अपडेट पर रन करता है।
– पॉवर के लिए इसमें 3,349mAh की बैटरी मिलती है।

– इस फोन में 60 Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट साथ मिलता है।
– साथ ही ये 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है।
– इसका रेजोलूशन 1290×2796 पिक्सल का है।
– इसमें आपको 128 जीबी का स्टोरेज साथ मिलता हैं, जो डुअल सिम मोबाइल है।
– इसमें आपको Emergency SOS और Crash Detection जैसे फीचर्स भी मिल रहे है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments