Saturday, July 27, 2024
Google search engine
Homeटेक्नोलॉजीVivo X Fold 3: भारत में जल्द लॉन्च होगा वीवो का Foldable...

Vivo X Fold 3: भारत में जल्द लॉन्च होगा वीवो का Foldable phone, जानिए क्या है अलग और खास

असल न्यूज़: जानी मानी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने चीन में अपने लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया है। वीवो एक्स फोल्ड 3 सीरीज में दो फोन-Vivo x fold 3 और Vivo x fold 3 Pro को शामिल किया गया है। अब इसके बेस वेरिएंट के भारत में लॉन्च होने की बात कही जा रही है।

Vivo X Fold 3 में आपको स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट, वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 5,500mAh की बैटरी मिलती है। इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन में 8.03-इंच 2K प्राइमरी डिस्प्ले और 50-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा भी दिया गया है। आइये इसके बारे में जानते हैं।

भारत में लॉन्च होगा Vivo X Fold 3
हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी अपने वीवो एक्स फोल्ड 3 स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात पर कोई पुष्टि नहीं की है।

आपको बता दें कि इस मॉडल के इंडस्ट्री में सबसे पतले फोल्डेबल फोन होने की बात भी सामने आई है। ये डिवाइस फोल्ड होने पर भी केवल 10.2 मिमी मोटा है।

उम्मीद की जा रही है कि हैंडसेट के भारतीय मॉडल भी इसी माप के साथ आ सकता है।

Vivo X Fold 3 की कीमत
वीवो एक्स फोल्ड 3 को तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके 12GB + 256GB की कीमत CNY 6,999 यानी लगभग 80,000 रुपये होगी।
वहीं 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 7,499 यानी लगभग 87,800 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट 16GB + 512GB की कीमत CNY 7,999 यानी लगभग 93,600 रुपये है।

वीवो एक्स फोल्ड 3 को चीन में दो कलर ऑप्शन फेदर व्हाइट और थिन विंग ब्लैक में पेश किया गया।

Vivo X Fold 3 के संभावित फीचर्स
जैसा कि हम जानते हैं कि ये डिवाइस चीन में पहले ही लॉन्च हो गया है। ऐसे में उम्मीद है कि भारतीय वर्जन के फीचर्स इसके समान ही हो।

डिस्प्ले- वीवो एक्स फोल्ड 3 को 8.03-इंच 2K E7 AMOLED मैन डिस्प्ले और 6.53-इंच AMOLED कवर स्क्रीन के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें अल्ट्रा-थिन ग्लास (UTG) प्रोटेक्शन मिलेगा।

प्रोसेसर- इसमें ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 प्रोसेसर है, जिसमें 16GB तक LPDDR5X रैम और 1TB तक UFS4.0 इनबिल्ट स्टोरेज है।

कैमरा- इसमें ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट है, जिसमें 50MP वीसीएस बायोनिक प्राइमरी सेंसर, 50MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 50MP पोर्ट्रेट शूटर शामिल है। कवर और मेन डिस्प्ले दोनों में 32-मेगापिक्सल के दो सेल्फी कैमरा हैं।

बैटरी- फोन में 5,500mAh की बैटरी है जो 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments