असल न्यूज़: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है। बॉक्सर विजेंद्र सिंह ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय पहुंच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ज्वाइन कर ली है।
आपको बता दें कि बता दें कि विजेंद्र साल 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्हें अपने पहले ही चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से ही वह पार्टी से लगातार जुड़े रहे। साल दिसंबर 2023 में उनके राजनीति से सन्यास लेने की बात भी सामने आई थी
पिछले कुछ दिनों से मथुरा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार के रूप में चर्चा में था, जहां से अभिनेता और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी फिर से चुनाव लड़ रही हैं। बता दें कि बॉक्सर सिंह जाट समुदाय से आते हैं। विजेंद्र सिंह का हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान सीटों पर खासा राजनीतिक प्रभाव है।
बिट्टू बजरंगी की दबंगई का VIDEO VIRAL, पुलिसवाले के सामने यूवक को बुरी तरह पीटा.