नई दिल्ली। श्री शिव नवग्रह मंदिर धाम और श्रीमहंत गिरिराज जी महाराज ट्रस्ट (पंजी.) के तत्वावधान में आगामी 06 जून 2024 को ज्येष्ठ माह की अमावस्या को भगवान श्री शनिदेव जी महाराज का जन्मोत्सव गांधी मैदान, नजदीक चांदनी चौक मेट्रो स्टेशन स्थित मंदिर में मनाया जाएगा।
मंदिर के पीठाधीश्वर महंत श्री शिवशंकर जी महाराज ने बताया,कि इस बार 25 वां उत्सव शनि महाराज का सिल्वर जुबली वर्ष के रूप में समस्त नवग्रहों और सभी देवताओं की उपस्थिति में मनाया जाएगा।जिसमे मंदिर कमेटी के सतीश कुमार, आचार्य मुकेश शास्त्री सहित सभी सदस्य पूरी मेहनत से लगे हैं। महंतश्री ने कहा, कि 06 जून को सुबह से 11.30 बजे तक शनि महाराज का तैलीय अभिषेक किया जाएगा। तत्पश्चात बाबा का श्रृंगार करके भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया जाएगा। उन्हें लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा,साथ ही दोपहर 4 बजे भव्य शोभायात्रा के द्वारा नगर परिक्रमा लगाई जाएगी।
आपको यह भी बता दें बैंड बाजो के साथ भव्य झांकियां व श्री शनि महाराज का भव्य रथ निकाला जाएगा। उन्होंने बताया,कि शोभायात्रा श्री शिव नवग्रह मंदिर, गांधी मैदान से शुरू होकर फव्वरा चौक, चांदनी चौक, टाउन हॉल, फतेहपुरी,पान मंडी,नया बांस,खारी बावली,चर्च मिशन रोड, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, कोड़ियां पुल होती हुई मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न होगी। उसके बाद रात्रि 8 बजे शनि महाराज की महाआरती का आयोजन किया जाएगा।