असल न्यूज़: सलमान खान की आगामी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर फैंस में अलग स्तर का उत्साह है। फिल्म अगले साल दस्तक देगी। फिलहाल, इससे जुड़ी दिलचस्प जानकारी सामने आई है। इस फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है। निर्माताओं ने इसकी तारीख का एलान किया है। साथ ही यह सूचना भी दी है कि सबसे पहले फिल्म का धमाकेदान एक्शन सीक्वेंस फिल्माया जाएगा।
निर्माताओं ने एक्स पर पोस्ट साझा कर शूटिंग के पहले दिन की तारीख का एलान किया है। ‘सिकंदर’ की शूटिंग 18 जून से शुरू हो रही है। साथ ही यह भी बताया है कि सबसे पहले एक्शन सीक्वेंस शूट किया जाएगा। सलमान खान की यह आगामी फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी।