Tuesday, October 22, 2024
Google search engine
Homeक्राइमऑनलाइन पैसा लगाने से पहले हो जाएं अलर्ट! इस लिंक पर करेंगे...

ऑनलाइन पैसा लगाने से पहले हो जाएं अलर्ट! इस लिंक पर करेंगे क्लिक तो झेलना पड़ेगा भारी नुकसान

असल न्यूज़: शेयर मार्केट में पैसा लगाना आम बात हो गई है. इन दिनों न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में खूब पैसा लगाया जा रहा है और कमाई भी की जा रही है. हालांकि, पैसा लगाते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज के फर्जी ऐप्स और वेबसाइट मौजूद हैं, जिससे ग्राहकों को भारी नुकसान हो सकता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हाल ही में ऑनलाइन ट्रेडिंग के फेक ऐप से नागपुर का 41 साल का कारोबारी बुरी तरह फंसा है. न्यूयार्क स्टॉक एक्सचेंज में निवेश के नाम पर उससे फर्जी वेबसाइट से 87 लाख रुपये ठग लिए गए. उसे 10 गुना रिटर्न के साथ 8 करोड़ रुपये प्रॉफीट की बात कही गई थी.

किसी भी लिंक पर न करें क्लिक
पीड़ित के मुताबिक, उसे निवेश के लिए लिंक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक से मिली थी, जिसके बाद उसने पैसा लगाने का सोचा. जिस पोर्टल से पैसा लगाया गया वो newyorkstockexchangev.top है. ऐसी स्थिति में किसी भी लिंक पर क्लिक ना करें.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित को पहले ट्रेडिंग के लिए लॉगिन आईडी दी गई. इसके बाद 50 हजार रुपये से ट्रेडिंग शुरू की और 10 मिनट में उसे 1.42 लाख रुपये का फायदा हुआ और उसे ये पैसा भी भेज दिया गया. इसके बाद पीड़ित ने 30 लाख रुपये का निवेश किया लेकिन इस बार उसे सारे पैसे लूट लिए गए.

कैसे रख सकते हैं खुद को सेफ?
1. किसी भी स्टॉक एक्सचेंज में निवेश करने से पहले ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म की जांच कर लें
2. अच्छी तरह चेक करने के बाद ही पोर्टल और कंपनी में पैसे लगाएं
3. ट्रेडिंग ऐप की ऑफिशियल वेबसाइट की डिटेल पहले चेक कर लें
4. हाई इंटरेस्ट रेट वाले ऑफर पर जल्दी भरोसा ना करें
5. हमेशा ध्यान रखें कि वेबसाइट की शुरूआत HTTPS से हो.
5. पेमेंट करते समय हमेशा सतर्क रहें.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments