असल न्यूज़: मेटा अपने WhatsApp के लिए एक नया फीचर जारी करने वाला है जिसके आने के बाद यूजर्स खुशी से झूम उठेंगे। खबर है कि WhatsApp में अब आग्युमेंट रियलिटी (AR) का सपोर्ट मिलेगा जो यूजर्स के एक्सपेरियंस को दोगुना कर देगा।
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp एंड्रॉयड के बीटा वर्जन पर AR फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। जिस बीटा वर्जन पर टेस्टिंग हो रही है उसका वर्जन नंबर 2.24.13.14 है। बीटा वर्जन को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
एआर का सपोर्ट आने के बाद यूजर्स वीडियो कॉलिंग के दौरान कई सारे फिल्टर्स और इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकेंगे। नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी सामने आया है जिसमें AR इफेक्ट्स देखे जा सकते हैं।
AR इफेक्ट के जरिए यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान डायनेमिक फेशियल फिल्टर का इस्तेमाल कर सकेंगे। नए अपडेट के बाद कई तरह के लाइट इफेक्ट्स भी मिलेंगे। WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में यह भी कहा है कि WhatsApp एक और फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान बैकग्राउंड को भी एडिट कर सकेंगे।