असल न्यूज़: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती निकाली है. इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो गया है. ऑनलाइन आवेदन एसएससी की वेबसाइट पर जाकर 24 अगस्त तक करना है. नोटिफिकेशन के अनुसार स्टेनोग्राफर पदों पर 2006 वैकेंसी है. स्टेनोग्राफर की भर्तियां विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों में होगी.
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी पदों के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए. ग्रेड सी के लिए उम्र 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि स्टेनोग्राफर ग्रेड डी पद के लिए उम्र 18 से 27 साल के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियम के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन 26 जुलाई से 17 अगस्त तक
ऑनलाइल फीस पेमेंट करने की अंतिम तिथि- 18 अगस्त
अप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन की डेट- 27 और 28 अगस्त
कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन शेड्यूल- अक्टूबर-नवंबर 2024
एसएससी स्टेनो 2024 के लिए चयन प्रक्रिया
स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी पदों पर चयन की प्रक्रिया के दो स्टेज हैं. स्टेज-1 में कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जाम होगा. इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे. इसमें पूछे जाने वाले प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज और जनरल अवेयरनेस से संबंधित होते हैं. कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम पास करने के बाद स्किल टेस्ट होगा. इसमें स्टेनोग्राफी और टाइपिंग टेस्ट होंगे.