नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश के लीगल सेल के सह संयोजक व दिल्ली कैंट विधानसभा के पू्र्व विधायक रहे करण सिंह तंवर के पुत्र भुवन तंवर ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के पखवाड़ा उत्सव में संजय लेबर कैंप की झुग्गी बस्ती में जाकर स्थानीय लोगों से संवाद किया साथ ही उन्होंने वहां रहने वाले नागरिकों के साथ भोजन किया।
इस अवसर पर श्री तंवर ने कहा,कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दलितों गरीब व पिछड़े वर्ग के भाई बहनों के उत्थान के लिए अपना जीवन समर्पित किया है, उन्होंने हमेशा अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की है कि नर सेवा नारायण सेवा को शिरोधार्य रखकर इन लोगों के लिए अपना जीवन समर्पित करना उसी से प्रेरणा लेकर इस कैंप में आकर अपने भाई-बहनों का हाल जाना।
इस अवसर पर दिल्ली कैंट विधानसभा क्षेत्र के विस्तारक सज्जन सिंह खेमपाल राजपूत (टीवीसी एनडीएमसी सदस्य) सुरेन्द्र कुमार व झुग्गी बस्ती के प्रधान सहित सैकड़ों झुग्गी वासी मौजूद थे।